‘हर क्षेत्र को अपने हितों का रखना होगा ख्याल’, थाईलैंड में एस जयशंकर बोले- यह वैश्विक मंथन का समय
|थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने मौजूदा वैश्विक माहौल को अस्थिर और वैश्विक व्यवस्था में मंथन होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विकासशील देशों को खास तौर पर सावदान किया है और सभी क्षेत्रों को अपने आपका ख्याल रखने की बात कही है। पीएम नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।