हम भारत के सामने घुटने नहीं टेकेंगे: शहरयार खान
| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने बीसीसीआई पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सीरीज के लिए पाकिस्तान भारत के सामने घुटने नहीं टेकेगा। मंगलवार को पिंडी स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए शहरयार खान ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलें या नहीं वैसे भी इतने बरसों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शहरयार ने कहा कि जहीर अब्बास भारत आईसीसी के अध्यक्ष ने नाते गए हैं न कि पीसीबी के दूत के रूप में। पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जहीर की मदद लेगा पाकिस्तान शहरयार ने कहा, ‘दिसंबर में भारत-पाक की प्रस्तावित सीरीज होने के 50-50 चांस हैं। बीसीसीआई का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने को तैयार है लेकिन उसे सरकार के हरी झंडी मिलने का इंतजार है। हम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हमें हां या ना में जवाब मिल जाए।’
पढ़ें: ‘भारत-पाक सीरीज बहाल करने का सही समय’
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने जहीर से भारत-पाक सीरीज बहाल करने को नहीं कहा है। वह भारत आईसीसी के प्रेजिडेंट के रूप में गए हैं लेकिन वहां से लौटने के बाद वह हमें अपडेट करेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।