‘हमें तो 280 करोड़ रुपये का फायदा हुआ’, Champions Trophy में फजीहत के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा दावा

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद 10 मिलियन यूएस डॉलर (280 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये) का फायदा होना है जो कि शुरूआती लक्ष्‍य से ज्‍यादा है। पीसीबी के 2023-24 वित्‍तीय वर्ष का कुल राजस्‍व 10 मिलियन पहुंचा जो कि पिछले साल से 40 प्रतिशत ज्‍यादा है। इसके चलते पीसीबी ने वैश्विक स्‍तर पर शीर्ष तीन अमीर बोर्ड में जगह बनाई।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat