हमारा 98 फीसदी वक्त फालतू मामलों में चला जाता है, कुछ कदम उठाए सरकार : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर देश में चार नेशनल कोर्ट ऑफ अपील बनाने का मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने कहा है कि हमारा 98 फीसदी वक्त फालतू के मामलों में ही चला जाता है। सरकार को कुछ कदम उठाना चाहिए।

RSS Feeds | India | NDTVKhabar.com