स्वच्छ भारत मिशन का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी क्यूसीआई
|शहरी विकास मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की जांच और उसका रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाएगा। इसकी जिम्मेवारी क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) को सौंपी गई है। काउंसिल से कहा गया है कि वह 75 शहरों की ग्रेडिंग उनकी साफ-सफाई और स्वच्छता के आधार पर करे।
क्यूसीआई ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘स्वच्छ भारत मिशन के लिए पहली बार किया जाना वाला यह सर्वे क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा और इसका नाम स्वच्छ सर्वेक्षण होगा। इसके तहत सभी राज्यों की राजधानियों और दस लाख से अधिक आबादी वाले 53 अन्य शहरों में साफ-सफाई का सर्वे किया जायेगा।’
इससे पहले स्वच्छ भारत मिशन के शुरू होने से पहले आधार वर्ष पूर्व का सर्वेक्षण पिछले साल किया गया था। वक्तव्य में कहा गया है, ‘वर्तमान सर्वेक्षण में दिसंबर 2015 की स्थिति को अक्टूबर 2014 के सर्वे की जानकारी से तुलना की जाएगी ताकि सभी 75 शहरों को उनकी स्थिति के मुताबिक रैंकिंग दी जा सके।’
स्वच्छ सर्वे पांच जनवरी से 20 जनवरी 2016 के बीच किया जाएगा। इसका रिजल्ट 25 जनवरी 2016 को मायगॉव वेबसाइट पर घोषित किए जाने की उम्मीद है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक लक्ष्य यह भी रखा गया था कि वर्ष 2019 तक हर घर से कूड़ा उठाया जाए और शहरी क्षेत्र के सभी 83,000 वॉर्ड में कूड़ा-करकट का उचित तरीके से निपटारा हो।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business