स्वच्छ भारत अभियान के लिए 15 नवंबर से 0.5% सेस

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के लिए केंद्र सरकार ने फंड जुटाने का रास्ता बना लिया है। मिशन की फंडिंग के लिए मोदी सरकार ने सेस लगाने की घोषणा कर दी है।

नए आदेश के तहत 15 नवंबर से टैक्स वाली सेवाओं पर 0.5% स्वच्छता सेस लगेगा । यानी, जो सेवाएं पाने के लिए लोगों को टैक्स देना पड़ रहा है उनके लिए अब 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स या उपकर भरना पड़ेगा। इस उपकर से जुटाए गए धन को सरकार क्लीन इंडिया मिशन पर खर्च करेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। तब उन्होंने लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया।

स्वच्छ भारत अभियान का मकसद देशवासियों में सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने की प्रवृत्ति पैदा करने के साथ-साथ विभिन्न पर्यटन स्थलों को स्वच्छ बनाने का है, जिसके लिए काफी धन की जरूरत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business