स्मगलिंग में अरेस्ट हुई ये एयर होस्टेस, चीन-मलेशिया तक फैला है नेटवर्क

कोलकाता/हैदराबाद. आंध्र प्रदेश पुलिस ने चंदन तस्करी से जुड़े मामले में एयर होस्टेस को कोलकाता से अरेस्ट किया है। कभी मॉडलिंग की दुनिया में जलवा बिखेर चुकी संगीता चटर्जी फिलहाल एक इंटरनेशनल एयरलाइंस में होस्टेस है। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल चंदन तस्कर एम. लक्ष्मण उर्फ तामंग से उसके लिंक हैं। पिछले कुछ सालों में उसके अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। स्मगलरों के बीच एक्टिव थी संगीता…   – चित्तूर पुलिस की मानें तो लक्ष्मण के जेल जाने के बाद से संगीता चंदन तस्करों के नेटवर्क में एक्टिव थी।  – स्मगलिंग के सिलसिले में वह चीन, मलेशिया, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में विजिट करती थी।  – 2014 में लक्ष्मण को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने संगीता के कई राज खोले थे।   चंदन तस्कर की पत्नी है होस्टेस   – पुलिस ने बताया कि संगीता इंटरनेशनल स्मगलर एम. लक्ष्मण की दूसरी पत्नी है। वह लक्ष्मण की फाइनेंशियल मैनेजर भी रही है।  – पिछले 5 सालों में संगीता के अकाउंट में चीन, मलेशिया और देश के कई शहरों से करोड़ों…

bhaskar