स्पेन दौरा युवाओं के लिए विश्व कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका: रानी

नई दिल्ली
भारतीय कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि स्पेन दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए हॉकी विश्व कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है और इस दौरे के जरिए टीम नए तकनीकी बदलावों को भी परख सकती है। भारत की 20 सदस्यीय टीम शनिवार को स्पेन रवाना हो गई।

रानी की अगुआई वाली टीम स्पेन के खिलाफ पांच मैच खेलेगी जिसका आगाज 12 जून को मैड्रिड से होगा। रानी ने कहा, ‘युवाओं ने एशियाई चैंपियंस ट्रोफी में अच्छा प्रदर्शन किया और स्पेन में उस लय को कायम रख सके तो लंदन में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बना सकते हैं।’

जुलाई में विश्व कप के बाद अगस्त में एशियाई खेल होने हैं और रानी ने कहा कि अपने खेल में नए बदलावों पर अमल करने का यह आखिरी मौका है। उसने कहा, ‘हम आठ साल बाद विश्व कप खेल रहे हैं। सभी के लिए यह बड़ा मौका है और कइयों के लिए पहला अनुभव होगा।’

उसने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन के बाद हम अंडरडॉग की तरह नहीं जाना चाहते। विश्व कप में हमारे प्रदर्शन का असर एशियाई खेलों में प्रदर्शन पर पड़ेगा। स्पेन दौरा तमाम प्रयोगों के लिए आखिरी मौका है।’ रानी ने कहा, ‘विश्व कप से पहले तरोताजा रहना जरूरी है । 20 खिलाड़ियों के रहने से कोच के पास रोटेशन का अच्छा विकल्प होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update