स्पिनरों को निभानी होगी बडी भूमिका : एगर
|आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशटन एगर ने कहा है कि भारत के खिलाफ रविवार से शुरु हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में कलाइयों के स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।
एगर ने कहा, वे (लेग स्पिनर) वास्तव में सीमित ओवरों की क्रिकेट में काफी उपयोगी रहे हैं क्योंकि वे गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं। रात में रॉन्ग उन को समझना बहुत मुश्किल होता है। आम तौर पर वे विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज होते हैं। वे आक्रमण के लिए अच्छे विकल्प हैं।
एगर ने ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से पूर्व पत्रकारों से कहा, मेरा मानना है कि एडम जंपा, भारत के युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव वनडे सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे। अभी वे तीन हैं और उन्हें गेंद को स्पिन कराने के लिए स्पिनरों के अनुकूल विकेट की भी जरुरत नहीं है और वे सभी चतुर भी हैं। चहल और विशेषकर जंपा के पास स्लाइडर हैं। जंपा कई तरह की गेंद कर सकते हैं और वह जानते हैं कि इनका उपयोग कब करना है। यह देखना दिलचस्प है कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।
बायें हाथ के इस स्पिनर ने कहा कि उन्हें जंपा के साथ अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है। एगर ने कहा, एडम टीम के मुख्य स्पिनर है और उन्होंने आईपीएल और पिछले दौरे में अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर विकेट अनुकूल रहा तो हम दोनों अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एगर ने तब 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए थे।
आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज में लंबे समय बाद वापसी करना अच्छा रहा। एगर ने कहा, मैं अब काफी सहज महसूस कर रहा हूं और अपने प्रदर्शन से खुश हूं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।