स्टॉकिस्टों की लिवाली से चावल बासमती की कीमतों में तेजी
|उपभोक्ता उद्योगों के उठाव बढ़ने से बाजरा की कीमत में तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के मुकाबले स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली तथा चावल मिलों की कुछ पूछताछ के कारण मुख्यत: चावल बासमती की कीमत में तेजी आई।
राष्ट्रीय राजधानी में चावल बासमती कॉमन और पूसा-1121 किस्म की कीमतें 200 – 200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 7,900 – 8,000 रुपये और 6,400 – 6,500 रुपये प्रति न्टिल हो गयी।
चावल बासमती के रुख के अनुरूप परमल कच्चा, वैन्ड, सेला और आईआर-8 जैसे गैर.बासमती चावल की कीमतें तेजी दर्शाती क्रमश: 2,325 – 2,375 रुपये, 2,375 – 2,425 रुपये और 2,700 – 2,900 रुपये और 1,950 – 2,000 रुपये प्रति न्टिल पर बंद हुई। ये कीमतें इससे पूर्व क्रमश: 2,300 – 2,350 रुपये, 2,350 – 2,400 रुपये, 2,600 – 2,800 रुपये और 1,950 – 1,975 रुपये प्रति न्टिल थीं।
बाजरा जैसे अन्य मोटे अनाज की कीमत भी तेजी दर्शाती 1,215 – 1,220 रुपये प्रति न्टिल पर बंद हुई।
आज बंद भाव :रुपया प्रति न्टिल में: इस प्रकार रहे…
गेहूं म.प्र. :देसी: 2,125 – 2,325 रुपये, गेहूं दड़ा :मिल के लिए: 1,840 – 1,845 रुपये, चक्की आटा :डिलीवरी: 1,845 – 1,850 रुपये, आटा राजधानी :10 किग्रा: 260 – 300 रुपये, शक्तिभोग :10 किग्रा: 255 – 290 रुपये, रोलर फ्लोर मिल 990 – 1,000 रुपये, :50 किग्रा: , मैदा 1,030 – 1,040 रुपये :50 किग्रा: और सूजी 1,060 – 1,070 रुपये :50 किग्रा: ।
बासमती चावल :लालकिला: 10,700 रुपये, श्री लाल महल 11,300 रुपये, सुपर बासमती चावल 9,800 रुपये, बासमती कॉमन नयी 7,900 – 8,000 रुपये, चावल पूसा :1121: – 6,400 – 6,500 रुपये, परमल कच्चा 2,325 – 2,375 रुपये, परमल वैन्ड 2,375 – 2,425 रुपये, सेला 2,700 – 2,900 रुपये और चावल आई आर..आठ 1,950 – 2,000 रुपये, बाजरा 1,215 – 1,220 रुपये, ज्वार पीला 1,375 – 1,425 रुपये, सफेद 2,750 – 2,850 रुपये, मक्का 1,320 – 1,325 रुपये, जौ 1,480 – 1,490 रुपये।
भाषा राजेश
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times