स्टेज शो करने गया था ये सिंगर, प्रेग्नेंट वाइफ के साथ गोलियों से कर दिया था छलनी

मुंबई/चंडीगढ़। 80 के दशक के पॉपुलर पंजाबी गायक अमर सिंह 'चमकीला' और उनकी पत्नी अमरजोत की 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 8 मार्च, को दोपहर 2 बजे चमकीला और उनकी पत्नी पंजाब के गांव महसामपुर, जालंधर में एक स्टेज शो के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे उन पर मोटरसाइकल गिरोह ने अंधाधुंध फायरिंग गोलियां बरसाईं। इसमें चमकीला और उनकी पत्नी (स्टेज पार्टनर) अमरजोत के साथ दो और लोग मारे गए। बता दें, चमकीला और उनकी पत्नी के मर्डर की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। प्रेग्नेंट थी चमकीला की वाइफ अमरजोत…   – जब अमरजोत की हत्या की गई, उस दौरान वो प्रेग्नेंट थीं। वहीं सिंगर चमकीला, गिल सुरजीत और ढोलक बजाने वाले राजा के सीने पर भी कई गोलियां दागी गई थीं।  – महज 10 साल के सिंगिंग करियर में चमकीला निडर होकर समाज की बात कहते थे। यही वजह थी बेहद कम वक्त में उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। – चमकीला अपने गानों में उन चीजों का जिक्र करते थे, जो उन्होंने अपने आसपास और जीवन में देखीं।  – चमकीला सामाजिक बुराइयों और पंजाब में फैले नशे जैसे…

bhaskar