स्टार्ट अप्स ने मोदी के ऐक्शन प्लान को सराहा
|नए उभरते उपक्रमों (स्टार्ट अप्स) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्ट अप ऐक्शन प्लान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें मजबूती से अपने पैर जमाने में मदद मिलेगी तथा और अधिक उद्यमियों को कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
अर्बनक्लैप के सह संस्थापक राघव चंद्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल माहौल को अनुकूल बनाने की दिशा में सही कदम है और इससे उद्यमियों को स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। हम इसके ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं जिससे यह समझा जा सके कि अगला कदम क्या होगा।’ चंद्रा ने कहा, ‘हालांकि, मैं कह सकता हूं कि इसका नतीजा सकारात्मक दिशा में होगा। हम काफी रोमांचित हैं।’
वहीं, नापतौल ऑनलाइन शॉपिंग के सीईओ एवं संस्थापक मनु अग्रवाल ने कहा कि इस पहल से स्टार्ट अप्स को भारत में अपने पैर जमाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे उदीयमान उद्यमी और निवेशक साझा मंच पर आएंगे। प्रैक्टो के सीईओ और संस्थापक शशांक एनडी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बैंकरप्ट्सी बिल से स्टार्ट अप्स को तेजी से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी। जो 90 दिन की है। इससे और लोगों को नया उपक्रम शुरू करने का प्रोत्साहन मिलेगा।’
पढ़ें: मोदी ने स्टार्टअप इंडिया को किया स्टार्ट, ये हैं खास बातें
वहीं, दूसरी ओर मोबाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्टोरहिपो ने उद्योग को प्रभावित करने वाले अनुपालन मुद्दों का सरलीकरण किए जाने की मांग की है। स्टोरहिपो.कॉम के संस्थापक राजीव कुमार ने कहा, ‘स्टार्ट अप ऐक्शन प्लान एक स्वागत योग्य कदम है। इनकम टैक्स छूट से अधिक स्टैचुटॉरी और कंप्लायंस संबंधी मुद्दे मसलन सर्विस टैक्स रिटर्न, एमसीए दाखिल करना, टीडीएस रिटर्न और और विभिन्न राज्य संबंधी कंप्लायंस आदि काफी समय लगता है और स्टार्ट अप्स प्रभावित होता है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business