स्टंटमैन हैं केजरीवाल : बीजेपी
|प्रस, नई दिल्ली भ्रष्टाचार की शिकायत पर एक्शन लेते हुए अपने मंत्री आसिम अहमद खान को हटाने के सीएम अरविंद केजरीवाल के कदम को लेकर विपक्ष ने हमलावर रुख अपना लिया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सीएम पर भ्रष्टाचार के मामले में पिक एंड चूज की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि वह स्टंटमैन हैं। वह चाहते हैं कि लोगों को वह भ्रष्टाचार के साथ सख्ती से निपटते हुए नजर आएं। हालांकि, इस मामले में खुद सीएम की नीति और नीयत साफ नहीं है। एक तरफ वह संडे को अपने घर सभी विधायकों की मीटिंग बुलाते हैं, जिसमें जितेंद्र सिंह तोमर, मनोज कुमार, सोमनाथ भारती, कमांडो सुरेंद्र सिंह जैसे दागियों को तो बुलाया जाता है, लेकिन दूसरी तरफ आसिम अहमद को उस मीटिंग से दूर रखा जाता है। गुप्ता ने पूछा कि जब उन्होंने आसिम को एक झटके में बर्खास्त कर दिया, तो फिर दूसरे भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कोई ठोस एक्शन क्यों नहीं लिया। आसिम की जगह मंत्री बनाए गए इमरान हुसैन पर भी गुप्ता ने चांदनी चौक के बिल्डर माफिया से मिले होने का आरोप लगाया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।