स्कैम में नाम आने के बाद भी ब्रैडी हाउस शाखा में कामकाज बंद करने की योजना नहीं: पीएनबी

नई दिल्ली
धोखाधड़ी के शिकार पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने मंगलवार को कहा कि उसकी ब्रैडी हाउस शाखा को बंद करने की कोई योजना नहीं है। इसी शाखा के जरिये नीरव मोदी और उसके सहयोगियों ने 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

नीरव और उसके मामा मेहुल चौकसी ने बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर गारंटी पत्र हासिल कर पीएनबी के साथ धोखाधड़ी की। पीएनबी की मुंबई में ब्रैडी हाउस शाखा से ही गड़बड़ी कर नीरव मोदी और उनसे जुड़ी कंपनियों को मार्च 2011 से गारंटी पत्र जारी गए गए थे। बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पंजाब नैशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को बंद करने की कोई योजना नहीं है।’

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘कुछ खातों को दूसरी शाखा में भेजा जाना नियमित पुनर्गठन प्रक्रिया का हिस्सा है। इसका मकसद आतंरिक प्रणाली तथा प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करना है।’ अधिकारी ने कहा कि पीएनबी ग्राहकों के लिए खुदरा परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times