सोशल मीडिया ने ब्रिटेन को बनाया ‘नाखुश देश’; सालभर में 14% बढ़े फ्रस्ट्रेशन के मामले, 18000 टीनएजर्स हॉस्पिटल में एडमिट हुए

लंदन. सोशल मीडिया पर एक्टिव ब्रिटिश टीनएजर्स न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि उनकी हताशा ब्रिटेन को ‘बेहद नाखुश’ देश में बदल रही है। देश में इस साल 18,778 टीनएजर्स खुद को नुकसान पहुंचाने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए। खास बात कि अवसाद के ऐसे मामलों में एक साल में 14% इजाफा हुआ है। पिछले साल ऐसे 16,416 मामले सामने आए थे। एनएसपीसीसी ने इंग्लैंड और वेल्स का डाटा जारी किया…   – नेशनल सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू चिल्ड्रेन (एनएसपीसीसी) ने इंग्लैंड और वेल्स के टीनएजर्स से जुड़े ये आंकड़े जारी किए हैं।  – इसके मुताबिक टीनएजर्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे साइट्स का “शिकार’ हो रहे हैं।  – लोगों को इसकी इतनी आदत हो जाती है कि वे दुनिया से कट जाते हैं। फिर हताशा के शिकार होने लगते हैं।  – कई बार वे इससे उबरने के लिए खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं। जैसे- जरूरत से ज्यादा नींद की टैबलेट लेना, नसें काट लेना और खुद को आग लगा लेना।    सुसाइड की भी कोशिश – रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने सुसाइड की कोशिश भी की।  – एनएसपीसीसी के…

bhaskar