सोमवार को भी कायम रहा सलमान खान का जलवा, ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ ने चार दिनों में कर ली इतनी कमाई
|अंतिम- द फाइनल ट्रुथ गैंगस्टर फिल्म है जिसे महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान के ब्रदर-इन-लॉ आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के किरदार में हैं जबकि सलमान ने फिल्म में एक सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।