सोने में तेजी ने तोड़ा पिछले 18 महीने का रेकॉर्ड
|विदेशों में तेजी के रुख ओर शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की खरीददारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 215 रुपए की तेजी के साथ 28800 रुपए प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। सोना इस समय 18 माह के अपने ऊंचे स्तर पर आ गया है और इस साल सोने की कीमतों में यह सबसे लम्बी लगातार तेजी है।
डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने से भी बाजार प्रभावित हुआ। वहीं मौजूदा स्तर पर बिकवाली के चलते चांदी 130 रपए टूटकर 37100 रपए प्रति किलो पर आ गई। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोना आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट ने ब्याज दरों में और वृद्धि को फिलहाल टालने का संकेत दिया है। सिंगापुर में सोने के भाव 1.5 प्रतिशत चढ़कर 1214.64 डालर प्रति औंस हो गये जो 22 मई के बाद का उच्चस्तर है।
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 215 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28800 रपए और 28650 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 14 अगस्त 2014 को देखा गया था। गिन्नी के भाव 100 रुपए टूटकर 22800 रपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 130 रुपए की गिरावट के साथ 37100 रपए और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 40 रपए टूटकर 37160 रुपए किलो पर बंद हुए। चांदी के सिक्के के भाव अपने पहले के स्तर पर ही 53000-54000 रुपए प्रति सैकड़ा के साथ बिना किसी परिवर्तन के साथ बंद हुए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business