सोने में गिरावट जारी, 100 रुपये नरम

नयी दिल्ली, 23 अगस्त भाषा स्थानीय आभूषण विक््रुेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशों में नरमी के रुख के बीच दिल्ली र्साफा बाजार में आज सोना 100 रुपये सस्ता होकर 29,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि उपभोक्ता उद्योग की छिटपुट मांग आने से चांदी 40 हजार रुपये का स्तर फिर से पाने में कामयाब हो गयी।

कारोबारियों ने बताया कि आभूषण विक््रुेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशों में नरम रुख के चलते स्थानीय बाजार में धारणा पर असर पड़ा। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की वार्षकि बैठक से पहले अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी सोने के भाव पर असर पड़ा।

वैकि बाजार में न्यूयॉर्क में सोना कल 0.53 प्रतिशत गिरकर 1,284.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था।

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये कमजोर होकर क््रुमश: 29,700 रुपये और 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस ये 150 रुपये टूटे थे। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये पर स्थिर रही।

चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक आपूर्त िवाली चांदी भी 125 रुपये चमककर 39,020 रुपये प्रति किलोग्राम रही। हालांकि सिक्का लिवाल 73 हजार रुपये तथा सिक्का बिकवाल 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

भाषा सुमन

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business