सोनाक्षी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन:बोले-‘एक ही तो बेटी है मेरी, अगर उसकी शादी हो रही है तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है’

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का वेडिंग इनवाइट लीक होने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो शादी की खबरों को कंफर्म नहीं करेंगे और न ही इससे इनकार करेंगे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होगी। शत्रुघ्न बोले-‘एक ही तो बेटी है मेरी’ शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं वेडिंग न्यूज पर कंफर्मेशन नहीं दूंगा और न ही इससे इनकार करूंगा। ये समय बताएगा कि आगे क्या होगा। सोनाक्षी को हमेशा मेरा आशीर्वाद है। वो मेरी आंखों का तारा है। वो मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बेहद करीब है। सोनाक्षी का पिता होने पर मुझे गर्व महसूस होता है, क्योंकि इतने सालों में बतौर एक्ट्रेस उन्होंने खुद को काफी निखारा है। ‘लुटेरे’ से ‘दहाड़’ और अब ‘हीरामंडी’, उन्होंने साबित किया है कि वो बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।’ ‘सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है’ शत्रुघ्न आगे बोले, ‘अगर मेरी बेटी की शादी हो रही है तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है। मैं उसके फैसले और चॉइस को सपोर्ट करूंगा। सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है। उसकी शादी पर मुझे ज्यादा सबसे ज्यादा खुशी होगी। मैं उसे ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। एक ही तो बेटी है मेरी।’ शत्रुघ्न ने पहले कहा था-‘मुझे जानकारी नहीं’ इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा से जब सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। जूम को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा था, ‘बेटी की शादी को लेकर अभी तक मुझे बस उतनी ही जानकारी है जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है। मेरी अभी सोनाक्षी से इस बारे में कोई बात नहीं हुई। ना ही उन्होंने अब तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी दी है।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘सोनाक्षी जब भी मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ रहेगा। हम चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें। फिलहाल तो मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल बच्चे मां-बाप की सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं। हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब इस शादी के बारे में बताया जाएगा।’ 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद एक वेडिंग पार्टी होगी। सोनाक्षी के दोस्त ने कहा, ‘मुझे 23 जून को शादी के जश्न में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है। जहां तक मुझे पता है कि दोनों 23 जून की सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इन्विटेशन में शादी की रस्मों का जिक्र नहीं है, सिर्फ पार्टी होने की बात लिखी गई है। वायरल वेडिंग इनवाइट में भी 23 जून को शादी का जिक्र है और उसके बाद रात 8 बजे से वेडिंग पार्टी होगी। सोनाक्षी ने 2010 में की थी करियर की शुरुआत सोनाक्षी ने 2010 में सलमान की फिल्म ‘दबंग’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद वो ‘राउडी राठौर’, ‘दबंग 2’, ‘लुटेरा’, ‘बुलेट राजा’, ‘हॉलिडे’, ‘तेवर’, ‘अकीरा’, ‘कलंक’, ‘खानदानी शफाखाना’, ‘दबंग 3’, ‘मिशन मंगल’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘डबल एक्सएल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 1 मई को रिलीज हुई वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी को फरीदन के रोल में काफी पसंद किया गया है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर