सोतीगंज बाजार में पुलिस की छापेमारी
|एनबीटी न्यूज, मेरठ
चोरी के वाहनों को काटने के लिए बदनाम सोतीगंज बाजार में गुरुवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस ने छापेमारी की। छापे की सूचना मिलते ही कई कबाड़ी गोदाम का शटर गिराकर भाग गए। पुलिस ने पूरे इलाके की विडियोग्राफी कराई। बड़ी मात्रा में गाड़ियों के स्पेयर पार्टस कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर सामान चोरी का पाया जाता है तो केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस फोर्स के साथ सोतीगंज व सदर क्षेत्र के कबाड़ियों के यहां छापेमारी की। पुलिस ने पांच टीमें बनाकर पूरे बाजार के कबाड़ियों की सूची तैयार की और वहां की विडियोग्राफी भी कराई। अधिकारियों ने वहां मौजूद दूकानदारों को खरीदे व बेचे जाने वाले स्पेयर पार्टस की एंट्री के निर्देश दिए। कटान के लिए आने वालों वाहनों का पूरा विवरण, जरिया व कटान की वजह संबंधित सभी कागजात भी सुरक्षित रखने के लिए कहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News