सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना डिजिटल अरेस्ट का शिकार, पुलिस अधिकारी बन ठगों ने वसूले 12 करोड़ रुपये
|बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक जालसाजों ने इंजीनियर से 11.8 करोड़ की ठगी की। इन ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दावा किया था कि इंजीनियर के आधार कार्ड का दुरुपयोगमनी लॉन्ड्रिंग के लिए बैंक खाते खोलने में हो रहा है। इसके बाद ठगों ने जेल भेजने की धमकी भी दी थी।