सैलरी में मिले सिक्के तो ‘सदमे’ से हुई मौत

कानपुर
सैलरी में मिले सिक्कों से गर्भवती पत्नी का इलाज न हो पाने के ‘सदमे’ में एक मजदूर की सोमवार सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिवार को मिली तो उन्होंने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाकर समझौता करा दिया। शिवराजपुर थाने के एसओ का दावा है कि मौत की वजह बीमारी है। इसका सिक्कों से कोई लेनादेना नहीं है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक कंपनी में काम करने वाले राम सिंह (40) की पत्नी गर्भवती हैं। रविवार को उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधक से सैलरी मांगी, जिसके बाद उसे पूरी सैलरी सिक्कों में दी गई। इस बात पर राम सिंह की फैक्ट्री प्रबंध से कहासुनी हुई। मैनेजर ने साफ कह दिया कि सैलरी चाहिए तो रेजगारी लेनी होगी। इसके बाद बात बढ़ने पर मैनेजर ने कहा कि फिलहाल सैलरी में रेजगारी ही है, नोट चाहिए तो मंगलवार को आना। इसके बाद वह काम पर चले गए।

साथी कर्मचारियों का आरोप है कि इस नोकझोंक के बाद राम सिंह तनाव में थे। सोमवार सुबह शिफ्ट के बाद वह फैक्ट्री से बाहर निकलने लगे तो हार्टअटैक के बाद वह बेहोश होकर गिर गए। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान राम सिंह की मौत हो गई। इसके बाद नाराज कर्मचारियों और परिवार के लोगों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मौके से हटाया। बातचीत के बाद फैक्ट्री मैनेजमेंट ने 1 लाख 30 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर