सैमसन ने लगातार दूसरे टी-20 में शतक लगाया:दुनिया के चौथे, भारत के पहले ही बैटर बने; 107 रन बनाकर आउट
|भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 डरबन में खेला जा रहा है। किंग्समीड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। भारत ने 19 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। टीम से अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह क्रीज पर हैं। सैमसन लगातार दूसरे टी-20 में सेंचुरी लगा चुके हैं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक लगाया था। वह लगातार 2 टी-20 में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले ही प्लेयर बने। सैमसन 107 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 33, सूर्यकुमार यादव 21, रिंकू सिंह 11, अभिषेक शर्मा 7 और हार्दिक पंड्या 2 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से जेराल्ड कूट्जी ने 3 विकेट लिए। एन पीटर, केशव महाराज और पैट्रिक क्रूगर को 1-1 विकेट मिला। मैच का लाइव स्कोरकार्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर।