सैफ अली खान के बयान पर बोले राम कदम, हिंदू भावनाओं को आहत करने वाली कोई चीज भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी

बीजेपी नेता राम कदम ने सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर फिल्म के जरिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा तो भाजपा यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी। राम कदम ने यह पोस्ट इसलिए की, जब फिल्म के एक्टर सैफ अली खान और डायरेक्टर ओम राउत ने रावण के मानवीय पक्ष को दिखाने की बात कही।

राम ने अपनी पोस्ट में लिखा- रावण का किरदार निभाने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में रावण का सीता मां का अपहरण करना सही ठहराया जाएगा। रावण का मानवीय पक्ष दिखाया जाएगा और श्री राम के खिलाफ उसका युद्ध उचित होगा। ओम राऊत आपने तान्हाजी बनाई जो दुनिया में पसंद की गई क्योंकि यह हिंदू गौरव और मराठी अस्मिता के साथ न्याय करती है। लेकिन आदिपुरुष ने रावण को सकारात्मक रोशनी में दिखाने की योजना बनाई है तो हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। आशा है आप समझ रहे होंगे। जयश्रीराम।

##

ठेस पहुंचाने का ट्रेंड बन गया है
राम कदम ने इंडिया टुडे को दिए एक बयान में कहा कि आज कल हिंदू भावनाओं को आहत कर मोमेंटम पाना बॉलीवुड का ट्रेंड बन गया है। हम यह नोटिस कर रहे हैं कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। वे ऐसा दूसरे धर्मों के साथ क्यों नहीं करते हैं। मैं एक हिंदू होने के नाते कह रहा हूं कि उन्हें हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने नहीं देंगे। उन्होंने ऐसा ही काम पब्लिसिटी पाने के लिए तान्हा जी के समय भी किया था। लेकिन अबकी बार यह बर्दाश्त नहीं होगा।

2022 में रिलीज होगी आदिपुरुष
बात अगर आदिपुरुष की करें तो यह साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है। जिसमें सैफ अली खान लंकेश का रोल निभाने वाले हैं। वहीं प्रभास राम के रोल में होंगे। पिछले दिनों एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में सैफ ने अपने रोल के बारे में बताया था कि डायरेक्टर ओम फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ram Kadam said on Saif Ali Khan’s On Adipurush statement BJP will not tolerate anything that hurt Hindu sentiments

Dainik Bhaskar