सेरेना विलियम्स की नजरें डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब पर
|वुहान (चीन)
कंधे की चोट के कारण वुहान ओपन और चीन ओपन से बाहर होने वाली विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की नजरें सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में वापसी पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेरेना ने शुक्रवार को बताया कि वह कंधे में चोट के कारण वुहान और चीन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी।
कंधे की चोट के कारण वुहान ओपन और चीन ओपन से बाहर होने वाली विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की नजरें सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में वापसी पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेरेना ने शुक्रवार को बताया कि वह कंधे में चोट के कारण वुहान और चीन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी।
सेरेना ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं कंधे की चोट के कारण डोंगफेंग मोटर वुहान ओपन और चीन ओपन में हिस्सा न लेने से निराश हूं। मैं अभ्यास कर रही हूं और खेल रही हूं, लेकिन मैं टूर्नमेंट खेलने के लिए फिट नहीं हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं टूर्नमेंट को सफल होने की शुभकामनाएं देती हूं। मुझे भरोसा है कि प्रशंसकों को अच्छा टेनिस देखने को मिलेगा। मैं सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में वापसी करने पर ध्यान दे रही हूं।’ डब्ल्यूटीए फाइनल्स के साथ टेनिस सत्र की समाप्ति होती है। इस टूर्नमेंट में पूरे सत्र में अच्छा खेलने वाली शीर्ष-8 खिलाड़ी हिस्सा लेती हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News