सेक्‍स स्‍कैंडल: कीथ वाज ने कॉमन्‍स पैनल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

लंदन
ब्रिटेन में भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज ने ‘सेक्स स्‍कैंडल’ में नाम आने के बाद प्रभावशाली संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वाज नौ साल तक हाउस ऑफ कॉमन्‍स के गृह मामलों की प्रवर समिति के सदस्य रहे हैं।

उन्होंने इसके सदस्यों की एक बैठक में मंगलवार को कहा कि हालिया घटनाक्रम को लेकर उन्हें वास्तव में अफसोस है लेकिन यह भी कहा कि जो लोग दूसरों को जवाबदेह ठहराते हैं वे अवश्य ही खुद भी जवाबदेह बने। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘गृह मामलों की प्रवर समिति के यह हित में है कि इसका अहम कार्य बगैर किसी रुकावट के किया जाए। यदि मैं अध्यक्ष बना रहा तो हालिया घटनाओं की वजह से इसमें रुकावट आती।’

वाज ने कहा, ‘जो लोग दूसरों को जवाबदेह ठहराते हैं, उन्हें अवश्य ही खुद को भी जवाबदेह ठहराना चाहिए। मैंने कमिटी के कामकाज से खुद को फौरन अलग रखने के अपने फैसले से और अपने इस्तीफे के इरादे से आज कमिटी को अवगत करा दिया। यह मेरा फैसला है और मेरे अकेले का है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times