सेक्टर 41/50 का यू-टर्न हुआ शुरू

सेक्टर-35 तिराहे से बरौला तक का सफर नॉनस्टॉप हो गया है। अथॉरिटी ने करीब एक साल से बन रहे सेक्टर-41/50 मार्केट के सामने यू-टर्न को आम जनता के लिए चालू कर दिया है। इस यू-टर्न के बनने के साथ ही अब लोग एनटीपीसी चौराहे से बरौला तक 5-7 मिनट में पहुंच सकेंगे। नोएडा अथॉरिटी के डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि यूटर्न चालू होने के साथ ही सेक्टर- 39/41/50 के चौराहे पर बना कट बैरिकेड लगाकर वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब सेक्टर-39/41 से 50/51 जाने वाले वाहनों को सिटी अंडरपास के ऊपर बने यू-टर्न का इस्तेमाल करना होगा। इसी प्रकार सेक्टर 50-51 से सेक्टर 39-41 जाने के लिए सेक्टर 41/50 के यू-टर्न का इस्तेमाल करके जाना होगा। इस कट पर कंक्रीट युक्त सेंट्रल वर्ज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और अगले सप्ताह उस कट को स्थायी रूप बंद कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट इंजीनियर आर. एस. यादव ने बताया कि अप्रैल 2015 में इस यूटर्न का काम शुरू हुआ था और महज 11 महीनों में इस यूटर्न को पब्लिक को समर्पित कर दिया गया है। इस यूटर्न के निर्माण पर करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आई है। इस यूटर्न की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके निर्माण में सड़कों की चौड़ाई दोनों ओर से बराबर बनाए रखने के लिए सेंट्रल वर्ज को सेक्टर- 50 की ओर खिसकाया गया है। इसके बावजूद सड़क पर कहीं भी ट्रैफिक को डिस्टर्ब नहीं होने दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार