सेंसेक्स 32,533.34 अंक की नयी उुंचाई पर

मुंबई, 27 जुलाई भाषा शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स आज 32,533.34 अंक की सर्वकालिक उुंचाई पर पहुंच गया। साथ ही एनएसई निफ्टी भी 10,068.40 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला है।

ब्रोकरों के अनुसार सकारात्मक वैकि संकेतों के बीच कंपनियों की अच्छी आय से निवेशकों के बीच लिवाली जारी रही। इसके अलावा जुलाई डेरीवेटिवों में सौदे का आज आखिरी दिन होने से भी निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा देखी गई। साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणामों के उम्मीद से बेहतर रहने और घरेलू एवं विदेशी सांस्थानिक निवेशकों की ओर से लगातार खरीद होने के चलते शेयर बाजार मजबूत हुए हैं।

बंबई शेयर बाजार बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 150.88 अंक यानी 0.46ञ चढ़कर 32,533.34 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 154.19 अंक की बढ़त देखी गई थी और यह 32,382.46 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। कल यह दिन में कारोबार के समय 32,413.63 अंक तक पहुंच गया था।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 47.75 अंक यानी 0.47ञ चढ़कर 10,068.40 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business