सेंसेक्स 133 अंक टूटा, निफ्टी 8661 पर हुआ बंद
|मुंबई। बाजार में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को लगातार छठे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 133 अंक लुढ़क कर 28718 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 51 अंक की गिरावट के साथ 8661 पर बंद हुआ। इसके अलावा स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ, जबकि मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा।इससे पहले शुरूआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार ने मामूली बढ़त हासिल की। सेंसेक्स-निफ्टी में 0.12 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, हालांकि निफ्टी 8700 के अहम स्तर के पार चला गया। फिलहाल बीएसई का 30 शेयर्स वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.96 अंक की बढ़त के साथ 28886 के स्तर पर जबकि एनएसई का 50 शेयर्स पर आधारित प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.40 अंक चढ़कर 8721 पर कारोबार करता नजर आया।इस दौरान केर्न इंडिया में 3.44 फीसदी और सिप्ला में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके अलावा सेसा स्टरलाइट, इंफोसिस, ओएनजीसी और डॉ. रेड्डीज में 1.64-0.94 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एमएंडएम