सेंसेक्स टुडे लाइव: 387 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई
शेयर बाजार में रेकॉर्ड उछाल लगातार जारी है। बुधवार को 278.22 अंकों की उछाल के साथ खुला सेंसेक्स 387 अंकों की बढ़त के साथ 33,600 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी जोरदार उछाल के साथ 10,440 के स्तर पर बंद हुआ है। यह पहला मौका है, जब निफ्टी ने 10,400 के स्तर को छुआ है।

वर्ल्ड बैंक की कारोबार सुगमता की रैंकिंग में भारत के 30 पायदान ऊपर चढ़ने के चलते भी यह जोरदार उछाल देखने को मिला है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी यह उछाल जारी रह सकता है।

पढ़ें: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी ने फिर तोड़ा रेकॉर्ड

फेड रिजर्व की नीतियों के ऐलान से पहले कुछ आईपीओज में तेजी, ऑटो सेल्स डेटा और पीएमआई रीडिंग के चलते बाजार में निवेशकों ने जोरदार उत्साह दिखाया है। खासतौर पर बैंकिंग शेयरों ने सेंसेक्स में उछाल लाने का काम किया। कर्ज की दरों में कमी के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में उछाल देखने को मिला है, जबकि एचडीएफसी बैंक में भी विस्तार योजना के चलते निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times