सेंसेक्स और निफ्टी ने छूआ नया रिकॉर्ड, तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई। मंगलवार सुबह सुस्ती के साथ शुरू हुए बाजार में धीरे-धीरे तेजी आई और एक्सपायरी वाले हफ्ते के पहले ही दिन बाजार 5वें कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने में क ामयाब रहा। पहली बार निफ्टी 8,900 के पार और सेंसेक्स 29,500 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स ने 29,618.59 के रिकॉर्ड लेवल को छूआ, तो वहीं निफ्टी ने भी 8,925.05 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 292.2 अंक उछलकर 29,571 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं एन एसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 74.9 अंक की मजबूती के साथ 8,910.5 के लेवल पर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। हालांकि मेटल, आईटी, टेक्नोलॉजी कमजोर दिखे। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आया। दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सिप्ला शेयरों में 4.8-3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, कोल इ ंडिया, एमएंडएम 4.1-2.5 फीसदी टूटे। मिडकै

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest