सूर्यकुमार यादव ने लगाया सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट:बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हुए रुसो, आशुतोष ने सिक्स के साथ अर्धशतक पूरा किया; मोमेंट्स
|मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से हराया। मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में गुरुवार को पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना ‘सुपला’ शॉट लगाया। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए। उनकी यॉर्कर पर राइली रुसो का विकेट हाइलाइट रहा। PBKS से आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल पर 61 रन बनाए। उन्होंने सिक्स से अर्धशतक पूरा किया। मैच मोमेंट्स… 1. सूर्यकुमार यादव ने लगाया सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर ‘सुपला’ शॉट खेला। इनिंग्स के 8वें ओवर में, रबाडा ने लेंथ बॉल फेंकी। सूर्या क्रीज के अंदर रुके और अपने शॉट बुक्स में से ‘सुप्ला’ शॉट निकाला और गेंद को फाइन लेग स्टैंड में पहुंचा दिया। सूर्यकुमार ने शॉट के लिए कगिसो रबाडा की स्पीड का उपयोग किया और गेंद को सही समय पर टाइम किया। 2. रोहित ने लगाया वन-हैंड सिक्स रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाप वन-हैंड सिक्स लगाया। 11वें ओवर में हर्षल पटेल ने रोहित को स्लोअर बॉल फेंकी। रोहित ने इसे जल्दी टाइम कर दिया। शॉट लगा और रोहित ने अपने बल्ले के पिछले हाथ की पकड़ खो दी। रोहित का शॉट लॉन्ग-ऑन फील्डर के ऊपर से सिक्स के लिए निकला और गेंद ने 74 मीटर की दूरी तय की। रोहित ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए। 3. रोहित को DRS में मिला जीवनदान मैच के पांचवें ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। दिन का अपना पहला ओवर फेंकते हुए, हर्षल पटेल ने शानदार यॉर्कर फेंकी। जो रोहित के जूतों पर लगी। पंजाब के खिलाड़ियों की अपील के बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया। हालांकि, रोहित इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए रोहित ने रिव्यू लिया। बैट का कोई अंदरूनी किनारा नहीं लगा, लेकिन हॉकआई में देखा गया कि बॉल लेग के नीचे जा रही थी। टीवी अंपायर ने अपने ऑन-फील्ड अंपायर से अपना निर्णय पलटने के लिए कहा, जिससे रोहित को जीवनदान मिल गया। 4. ईशान किशन ने लिया डाइविंग कैच MI के विकेटकीपर ईशान किशन ने प्रभसिमरन को गोल्डन डक पर आउट करने के लिए शानदार कैच लपका। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जेराल्ड कूट्जी ने लेग स्टंप लाइन की बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी फेंकी। प्रभसिमरन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर के बाईं ओर अंदरूनी किनारा लगा और पीछे की ओर गई। विकेटकीपर किशन ने बाई ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। गेंद को मजबूत हाथों से पकड़ने के बाद ईशान अपना संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहे और कैच पूरा किया। 5. रोहित के हेलमेट पर बॉल लगी, करन ने हाल पूछा सैम करन की बॉल रोहित के हेलमेट पर लगी। घटना MI की पारी के 12वें ओवर के दौरान घटी। रोहित और सूर्या के बीच साझेदारी को तोड़ने के लिए करन खुद गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर करन ने यॉर्कर फेंकी। रोहित पैडल स्वीप शॉट के लिए गए। हालांकि, वह शॉट लगाने में असफल रहे और गेंद उनके हेलमेट पर लगी। इस बीच, करन तुरंत रोहित के पास गए और उनके हाल पूछा। इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपनी अगली गेंद पर रोहित को आउट कर दिया, हरप्रीत बरार ने सर्कल के अंदर रोहित का शानदार कैच लपका। 6. बुमराह की यॉर्कर पर बोल्ड हुए रुसो बुमरा की घातक यॉर्कर ने राइली रुसो को वापस पवेलियन भेजा, जिन्होंने गुरुवारको पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया। इनिंग्स के दूसरे ओवर के दौरान, बुमराह ने तेज यॉर्कर फेंकी, रुसो ने बिना फुटवर्क के साथ शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बुमराह की महारत के आगे वे मात खा गए और यॉर्कर मिडिल स्टंप से जा टकराई। 7. मधवाल ने जितेश को दिया जीवनदान, अगली बॉल पर विकेट लिया आकाश मधवाल ने पंजाब के बैटर जितेश शर्मा को पहले जीवनदान दिया, फिर अगली ही बॉल पर उनका विकेट ले लिया। 10वें ओवर की पहली बॉल पर आकाश ने जितेश को बॉल फेंकी, जिसे बैटर ने सामने की और मारा। फॉलो थ्रू ले रहे मधवाल उनका कैच लेने में नाकाम रहे। हालांकि, अगली बॉल पर मधवाल ने यॉर्कर फेंकी। ये फुल टॉस हुई और सीधे जितेश ने पैड के निचले हिस्से पर जा लगी। मुंबई की अपील पर अंपायर ने LBW आउट करार दिया। 8. सिक्स के साथ आशुतोष ने अर्धशतक पूरा किया मैच में पंजाब किंग्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने सिक्स लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। 16वें ओवर में आकाश मधवाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी बॉल पर आकाश ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन यह फुलटॉस हो गई। आशुतोष ने इसे सीधे मिड ऑफ की ओर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।