सुसाइड से पहले बेहद नशे में थीं प्रत्यूषा, केमिकल रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

मुंबई. प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है। प्रत्यूषा की बॉडी की केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा गया है कि 'बालिका वधू' की 'आनंदी' सुसाइड के वक्त बेहद ज्यादा नशे में थीं। उनकी बाॅडी में एल्कोहल 135mg था जो तय लिमिट से काफी ज्यादा था। इससे उनका खुद पर कंट्रोल नहीं रहा। बता दें कि प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल को मुंबई में अपने फ्लैट पर सुसाइड किया था। राहुल ने भी बताया था- सुसाइड से पहले नशे में थी प्रत्यूषा…     – प्रत्यूषा के विसरा और यूटरस के सैम्पल को पुलिस ने कलीना फोरेंसिक लैब में भेजा था। – रिपोर्ट में पाया गया कि प्रत्यूषा की बॉडी में इथाइल एल्कोहल मिला। इसकी क्वान्टिटी 135mg थी। – इसके ये मायने हैं कि प्रत्यूषा हाई इन्टॉक्सिकेशन की हालत में थीं।  – डॉक्टर्स का कहना है कि शरीर में 30mg से ज्यादा एल्कोहल नहीं होना चाहिए। – अगर एल्कोहल 100mg के लेवल पर पहुंच जाए तो व्यक्ति ठीक से बोल नहीं पाता। वह भूलने लगता है और बेहोशी की हालत में चला जाता है। – 135mg के लेवल पर व्यक्ति की मौत होने का जोखिम बढ़ जाता है। वह डिप्रेशन में चला जाता…

bhaskar