सुसाइड करना चाहता था कीवी खिलाड़ी, मैच फिक्सिंग के चलते डिप्रेशन का हुआ शिकार; अब बताई आप बीती

उतार-चढ़ाव से भरे क्रिकेट करियर में लू विंसेंट ने साल 2001 में पर्थ के वाका स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक लगाकर दुनिया को चौंका दिया था। अपनी प्रतिभा के दमपर जल्द ही विंसेंट न्यूजीलैंड टीम के सभी फॉर्मेट के नियमित ओपनर बन गए। साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 224 रन की पारी खेल कर अपना डंका बजवाया।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat