सुषमा पर मेरे जैसा ऐक्शन लेकर दिखाएं मोदीः केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मिसाल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ललितगेट’ में फंसीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर कार्रवाई की चुनौती दी है।

केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में कहा कि उन्होंने जिस तरह फर्जी डिग्री मामले में अपने कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पर कार्रवाई की, मोदी भी ऐसा करके दिखाएं।

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं पीएम से कहना चाहता हूं। जिस तरह मुझसे झूठ बोला गया, मुझे लगता है कि उनके कुछ मंत्री भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्हें वही करना चाहिए जो मैंने किया।’ केजरीवाल की इस टिप्पणी पर बीजेपी के तीन विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सभी 70 विधायकों की डिग्रियां चेक करने की मांग कर डाली। हंगामा कर रहे बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को मार्शल बाहर ले गए।

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैंने तोमर के खिलाफ कार्रवाई की, इसलिए मेरी मोदी जी से गुजारिश है कि वह सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई करें।’ केजरीवाल ने माना कि तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में उनसे झूठ बोला था। उन्होंने कहा, ‘अगर मीडिया में दिखाई जा रही बातें सही हैं, इसका मतलब है कि मुझसे भी झूठ बोला गया।’

गौरतलब है कि फर्जी डिग्री केस में तोमर की गिरफ्तारी का शुरुआत में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार ने जमकर विरोध किया था। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे केंद्र सरकार के इशारे पर उठाया गया कदम करार दिया था। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी और तोमर इस मामले में फंसते दिखे, पार्टी और सरकार ने उनसे किनारा कर लिया।

बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा ने विधानसभा भवन के बाहर अपनी मांग को सही ठहराते हुए कहा, ‘अगर मैंने केजरीवाल को यह सुझाव दिया कि सभी 70 विधायकों की डिग्रियां चेक की जानी चाहिए, तो इसमें गलत क्या है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times