सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मौलाना की भूमिका का मांगा ब्योरा, पांच सितंबर को अगली सुनवाई
|हाई कोर्ट ने सिद्दीकी को जमानत देते हुए कहा था कि इस मामले में सह आरोपित को सुप्रीम कोर्ट जमानत दे चुका था और जबकि एक अन्य आरोपित को हाई कोर्ट की समकक्ष खंडपीठ ने जमानत दी थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने सिद्दीकी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वह मतांतरण के सिंडीकेट का मुख्य साजिशकर्ता है।