सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर के रिश्ते के खिलाफ थीं मां दीना, एक्ट्रेस बोलीं- ‘उनको हमारी शादी पर यकीन नहीं था’
|Supriya Pathak On Marriage सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। पंकज ने नीलिमा अजीम से तलाक लेने के बाद सुप्रिया से शादी की थी। हालांकि इस शादी से सुप्रिया की फैमिली खुश नहीं थी। उनकी दिवंगत मां दीना पाठक आखिरी समय तक कहती थीं कि पंकज कपूर सुप्रिया को छोड़कर चले जाएंगे।