सुनील नारायण को क्लीन चिट, आईपीएल में खेलेंगे

चेन्नै

स्पिनर सुनील नारायण को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की अनुमति मिल गई है। बीसीसीआई की समीक्षा समिति ने वेस्ट इंडीज के इस गेंदबाज को क्लीन चिट दे दी। नारायण के गेंदबाजी ऐक्शन की शिकायत पिछले साल अक्तूबर में चैंपियंस टी-20 लीग में केकेआर के एक मैच के दौरान की गई थी। समीक्षा समिति में एस वेंकटराघवन, जवागल श्रीनाथ और एवी जयप्रकाश शामिल थे। उन्होंने नारायण के गेंदबाजी ऐक्शन की जांच की।

नारायण का दोबारा टेस्ट श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में किया गया जहां श्रीनाथ की अध्यक्षता वाली समिति ने उनके कई टेस्ट किए। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘समिति ने कहा कि अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने वाले नारायण अब आईसीसी द्वारा मान्य सीमा के भीतर गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका नाम संदिग्ध ऐक्शन वाले गेंदबाजों की सूची से हटा देना चाहिए।’

नारायण अब बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिये उपलब्ध होंगे । बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि नारायण आईपीएल 2015 में खेल सकेंगे चूंकि बीसीसीआई की समिति ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।’ केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं सुनील नारायण के लिये खुश हूं। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव और समिति को धन्यवाद देता हूं।’
अंग्रेजी में पढ़ेंः Kolkata Knight Rider’s Sunil Narine cleared to bowl in IPL 2015

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times