सुनील के बगैर आ रही कपिल को दिक्कत, 10 मिनट बाद ही कैंसल किया शूट

मुंबई.  सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के जाने के बाद कपिल शर्मा को शो की शूटिंग में दिक्कत आ रही है। 30 मार्च को कपिल ने सरला का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती और बंपर नर्स का रोल करने वाले कीकू शारदा को सेट पर बुलाया। नए किरदार के तौर पर एंट्री लेने  वाले राजू श्रीवास्तव भी वहां मौजूद थे। लेकिन कपिल ने महज 10 मिनट में अचानक शूटिंग कैंसल कर दी। आखिर ऐसा क्या हुआ सेट पर…   – रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल और उनके मौजूदा कलीग्स ने शो की शूटिंग शुरू की। लेकिन इस दौरान न तो कपिल के चेहरे पर पहले  जैसे हंसी के भाव आए और न ही को-कॉमेडियंस की कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली। – जब कपिल ने सेट पर एंट्री ली तो ऐसा लग रहा था, जैसे कि जबरदस्ती हंसी घुसाने की कोशिश की जा रही हो। – टीम के बीच पहले जैसी बात ही नजर नहीं आ रही थी। न वो आपसी साझेदारी थी और न ही मस्ती। – फाइनली, कपिल खीज गए और उन्होंने नाराजगी में 10 मिनट बाद ही शूटिंग कैंसल करने का अनाउंसमेंट कर दिया।    कीकू 'इंडियन आइडल' की शूटिंग छोड़ आए थे    – कपिल के बुलावे से पहले तक कीकू शारदा सिंगिंग रियलिटी…

bhaskar