सुखद भविष्यवाणी: सामान्य रहेगा मॉनसून

नई दिल्ली

मॉनसून खराब रहने की भविष्यवाणियों से पनपी निराशा के बीच उम्मीद की किरण चमकी है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने सरकारी मौसम विभाग के उलट अनुमान लगाया है कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य रहेगा। स्काईमेट ने अल-नीनो प्रभाव को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि इससे बारिश पर असर पड़ने की गुंजाइश काफी कम है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिम अल-नीनो से असामान्य वार्मिंग की स्थिति पैदा होती है। इससे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और सूखे की स्थिति बनती है।

स्काईमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने कंपनी की वेबसाइट पर लिखे ब्लॉग में कहा है, ‘यह सही है कि अल नीनो को भारतीय उपमहाद्वीप में कमजोर मॉनसून से जोड़ा जाता है। आंकड़ों के मुताबिक अल-नीनो वाले 60 प्रतिशत वर्ष सूखे वाले होते हैं। 2000 से सूखे वाले सभी वर्ष 2002, 2004, 2009 और 2014 अल-नीनो वाले साल रहे।’ सिंह ने कहा कि 1953 से 1963 के दौरान चार अल-नीनो प्रभाव वाले वर्ष रहे और इन सभी वर्षों के दौरान सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश देखी गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह अल-नीनो पिछले साल के ही अल-नीनो से आगे जारी रहेगा, तो दूसरे साल मॉनसून विफल नहीं होता। यह पहले साल ही कमजोर रहता है।

जतिन सिंह के अनुसार 2014 अल-नीनो का साल रहा और इसमें सिर्फ 88 फीसद बारिश हुई। 2015 का अल-नीनो पिछले साल से ही आगे जारी है। ऐसे में मॉनसून के विफल होने की संभावना काफी कम है। इस साल फरवरी में स्काईमेट ने अनुमान लगाया था कि इस साल देश में मॉनसून सामान्य रहेगा और बारिश 100 से 104 प्रतिशत रहेगी। इसके अलावा एजेंसी के मुताबिक मौसम की दृष्टि से एक के एक सूखे की संभावना विरले ही होती है। पिछले 140 सालों में यह स्थिति सिर्फ चार बार 1004-05, 1965-66, 1985-86-87 में ही बनी है। जब दुनिया के विभिन्न हिस्सों को भयंकर सूखे का सामना करना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times