सीलिंग मुद्दे पर केजरीवाल ने मोदी और राहुल से मांगा वक्त
|नई दिल्ली
सीलिंग के मुद्दे पर केंद्र सरकार को 31 मार्च तक का अल्टिमेटम देने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसे अहम मुद्दा बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
सीलिंग के मुद्दे पर केंद्र सरकार को 31 मार्च तक का अल्टिमेटम देने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसे अहम मुद्दा बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कमर्शल दुकानों की सीलिंग को लेकर कानून में विसंगतियों को खत्म करने के लिए संसद में विधेयक लाने पर जोर दिया। साथ ही आगाह किया कि इस अभियान से शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असर पड़ेगा। राहुल को लिखे पत्र में कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News