सीलिंग पर विपक्ष ने CM अरविंद केजरीवाल से किए 5 सवाल
|नई दिल्ली
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सीलिंग के मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल के सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सीलिंग से बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाए सीएम केजरीवाल हर रोज नया पैंतरा बदल रहे हैं। विपक्ष के नेता ने सीएम से पांच सवालों का जवाब मांगा है।
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सीलिंग के मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल के सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सीलिंग से बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाए सीएम केजरीवाल हर रोज नया पैंतरा बदल रहे हैं। विपक्ष के नेता ने सीएम से पांच सवालों का जवाब मांगा है।
बीजेपी नेता ने पूछा है कि दिल्ली में पिछले तीन महीने से सीलिंग जारी है और सीएम ने अभी तक सीलिंग से राहत दिलवाने के लिए कौन से ठोस कदम उठाए हैं? साथ ही सीलिंग मामले को लेकर अभी तक सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए ? उन्होंने पूछा है कि 351 सड़कों पर सीलिंग से राहत देने की फाइल पर क्यों फैसला नहीं लिया जा रहा है।
गुप्ता ने कहा कि सीएम कभी भूख हड़ताल करने, धरने पर बैठने, बैठक बुलाने की बात करते है लेकिन उन्होंने आज तक मॉनिटरिंग कमिटी से मिलकर व्यापारियों को राहत देने के बारे में कोई बात क्यों नहीं की?
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News