सीरिया: राजधानी के करीब पहुंचा ISIS, फलस्तीनी रिफ्यूजी कैंप पर किया कब्जा

बेरुत। इस्लामिक स्टेट ने दमिश्क के बाहरी इलाके में मौजूद एक फलस्तीनी रिफ्यूजी कैंप के 90 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यारमुक शहर स्थित इस शिविर में लगभग 18,000 नागरिक रह रहे हैं। यह जानकारी मॉनिटरिंग ग्रुप सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी। यारमुक में आईएसआईएस की मौजूदगी बताती है कि आतंकी राष्ट्रपति बशर अल असद के सत्ता केंद्र से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हैं।    उधर, यूएन ने कैंप में फंसे सीरियाई व फलस्तीनी शरणार्थियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। यूएन रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी के प्रवक्ता क्रिस गुनेस ने कहा, "यारमुक में जो हालात हैं, वह वैश्विक समुदाय और मानवता दोनों के लिए चुनौती है। लेकिन हमें हारना नहीं है।"   बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने बुधवार को यारमुक इलाके में विद्रोही गुट अकनफ बेत अल-मकदिस पर हमला बोला था। अल-मकदिस सीरिया में असद सरकार के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है। हमले के दौरान आईएसआईएस आतंकियों ने फलस्तीनी रिफ्यूजी कैंप के 90 फीसदी हिस्सों पर भी कब्जा कर लिया है। इस्लामिक स्टेट…

bhaskar