सीरिया में आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 43 लोगों की मौत

बेरुत
सीरिया में सरकार के कब्जे वाले दो शहरों से बचाकर निकाले जा रहे लोगों को लेकर जा रही बसों को निशाना बनाकर शनिवार को किए गए एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर वे लोग शामिल हैं, जिन्हें बचाकर ले जाया जा रहा था, लेकिन उनमें कई विद्रोही भी शामिल हैं।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए करार के तहत पश्चिमी अलेप्पो के राशिदिन में उत्तरी शहर फुआ और कफराया से सुरक्षित निकाले गए लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। राशिदिन में एक संवाददाता ने कई शव, शरीर के अंग और खून बिखरा देखा।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा, ‘माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर एक वैन चला रहा था, जिसमें सहायता सामग्री थी और उसने बसों के पास विस्फोट कर दिया।’ इसने मृतकों की संख्या में इजाफे की आशंका भी जताई है, क्योंकि विस्फोट की जगह ‘दर्जनों घायल लोग’ पड़े थे। सरकारी टीवी ने कहा कि कार बम धमाका ‘आतंकी संगठनों’ ने किया। सरकार सभी सशस्त्र विद्रोही गुटों के लिये ‘आतंकी संगठन’ शब्द का इस्तेमाल करती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें