सीरिया: पालमीरा में ISIS ने महिलाओं-बच्चों समेत 400 को मार डाला

बेरुत. खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) ने सीरियाई शहर पालमीरा में कम से कम 400 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बताए जा रहे हैं। रविवार को सीरिया की सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी। कहा जा रहा है कि आतंकियों ने जिन लोगों की हत्या की है, वे सीरियाई सरकार के वफादार थे। बता दें कि आतंकियों ने बीते बुधवार इस शहर पर कब्जा कर लिया था। इस वक्त सेना व आतंकियों के बीच यहां घमासान जारी है।   सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के 95,000 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, सीरिया के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण है। इतना ही नहीं, देश की बड़ी आबादी भी अब उसके अधीन है।    लोगों का पलायन जारी पालमीरा शहर की कुल आबादी लगभग 65,000 है। इनमें से 1,300 से ज्यादा परिवार हिंसा से बचने के लिए पलायन कर चुका है। होम्स प्रांत के गवर्नर के मुताबिक, लोगों का पलायन जारी है। गौरतलब है कि आतंकियों ने पालमीरा मिलिट्री एयर बेस, जेल और खुफिया…

bhaskar