सीरिया के एलन कुर्दी जैसी है म्यांमार के मासूम की कहानी: सेना के कत्लेआम के चलते बांग्लादेश जा रहा था परिवार, नदी में नाव पलट गई

इंटरनेशनल डेस्क.   सितंबर 2015 में तुर्की के बीच पर सीरिया के मासूम रिफ्यूजी 3 साल के एलन कुर्दी की बॉडी पाई गई थी। उसकी फोटो ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। ऐसा ही एक मामला अब म्यांमार में सामने आया है। यहां एक 16 महीने के बच्चे की बॉडी कीचड़ में सनी पाई गई है। मोहम्मद शोहयात नाम के इस बच्चे की फोटो मीडिया ने जारी की है। दरअसल, कुर्दी का परिवार सीरिया से भागकर तुर्की जा रहा था। उसी दौरान समुद्र में डूबने से पूरे परिवार की मौत हो गई थी। म्यांमार के सेना के कत्लेआम के बीच शोहयात की कहानी भी कुर्दी जैसी ही है। पिता ने पहचाना बच्चे को…     – दरअसल, म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमान सेना की कारवाई के कारण देश छोड़ने को मजबूर हैं। वहां मुस्लिम पुरुषों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। – इसीलिए शोहयात के पिता बांग्लादेश भाग गए। परिवार में शोहयात, उसकी मां और एक बड़ा भाई ही रह गए थे। – 16 महीने का शोहयात अपनी मां और भाई के साथ नाव के जरिए नदी पार करके बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहा था।  – उसी दौरान नाव डूब गई और सभी लोगों की मौत हो गई। शोहयात की बॉडी…

bhaskar