सीमा शांत रखने पर भारत-चीन हुए सहमत
|भारत और चीन अपनी सेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह चीन के चार दिन के सरकारी दौरे पर गए हुए हैं। चीनी सेना पीएलए के कमांडर जनरल ली चुओचेंग ने आपसी हित के कई मसलों पर उनसे बात की, जिसमें सेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाने पर सहमति बनी।
जनरल सिंह ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद जनरल सिंह चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के वाइस चेयरमैन जू जिलियांग से मिले। मुलाकात के दौरान दोनों ने रक्षा संपर्क की गति बनाए रखने की बात दोहराई। साथ ही सीमाओं पर शांति बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया गया। भारतीय सेना ने कहा था कि जनरल सुहाग का दौरा दोनों देशों के बीच विश्वास और रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए अच्छा मौका साबित होगा। जनरल सिंह चीन के कुछ सैन्य प्रतिष्ठानों में भी जाएंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।