सीबीआई ने टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर्स को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली
सीबीआई ने टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रमोटर टोटेमपुडी सललित और टोटेमपुडी कविता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 8 बैंकों के समूह के साथ की गई 1394.43 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के आधार पर कंपनी और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

यूनियन बैंक, आठ बैंकों के समूह में शामिल है और उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे टोटेम को दिए गए कर्ज से 313.84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो जून 2012 में एनपीए में बदल गया था।

टोटेम धोखाधड़ी मामले में 100 प्रतिशत प्रावधान किया है: यूनियन बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि उसने टोटेम इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. धोखाधड़ी मामले में 100 प्रतिशत प्रावधान किया हुआ है, जिससे उस पर इस घोटाले का असर नहीं पड़ेगा। बैंक ने कहा कि संबंधित कंपनी ने 8 बैंकों के गठजोड़ से 1,394.43 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। 31 जनवरी, 2018 तक इसमें से यूनियन बैंक का कर्ज 313.84 करोड़ रुपये था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times