सीतापुर में कुत्तों के आतंक मामले में बीजेपी विधायक ने बताया शीर्ष नेतृत्व का दोष

सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कुत्तों के हमले से कई लोगों का जान जाने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच रविवार को सीतापुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राकेश राठौर ने मामले में स्थानीय अधिकारियों का बचाव किया और कहा कि इसके लिए शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है।

आपको बता दें कि महीनों से कुत्तों के हमले में 13 बच्चों की जाने जा चुकी हैं। विधायक ने कहा, ‘गलती शीर्ष नेतृत्व की है। अगर उन्होंने उसी समय कार्रवाई की होती, जब नवंबर में इस तरह की घटनाएं शुरू हुईं या फिर जब जनवरी में इस मामले को उठाा गया तो आज तक ये घटनाएं रुक गई होतीं।’


यहां क्लिक कर देखें विडियो

इसके अलावा विधायक राकेश राठौर उनके समर्थकों ने भी पुलिस से बदतमीजी की। घटनास्थल पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा काटा और कई बार टकराव की भी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर