सीक्रेट कैमरे में रिकॉर्ड सऊदी अरब की LIFE, सड़कों पर दिखते हैं खौफनाक सीन
|इंटरनेशनल डेस्क. सऊदी अरब के फॉरेन मिनिस्टर ने ईरान को आतंकवाद का दुनिया में सबसे बड़ा स्पॉन्सर बताया है। सऊदी की अपनी खुद की पहचान एक सख्त देश की है। पिछले साल इस देश पर आई एक सीक्रेट डॉक्युमेंट्री में इसकी झलक भी दिखाई दी थी। 'सऊदी अरेबिया अनकवर्ड' नाम की इस डॉक्युमेंटी में यहां होने वाले पब्लिक एग्जीक्यूशन से लेकर क्रेन से लटकी डेड बॉडीज तक असली फोटोज दिखाई गईं थीं। 'चॉप चॉप स्क्वेयर' पर काटे जाते हैं क्रिमिनल्स के सिर… – पब्लिक ब्रॉडकास्ट सर्विस आईटीवी पर सीक्रेट तरीके से फिल्माई गई ये डॉक्युमेंट्री दिखाई गई थी। – सऊदी में डेमोक्रेसी एक्टिविस्ट की मदद से छह महीनों तक यहां की घटनाओं को शूट किया गया था। – इसमें दिखाया था कि लूटपाट करने वाले पांच क्रिमिनल्स के सिर काटकर उन्हें पब्लिकली क्रेन से लटका दिया जाता है। कई दिनों तक उनकी डेड बॉडीज ऐसे ही लटकी रहती हैं। – अपनी सौतेली पोती को मारने की दोषी एक महिला का सिर सरेआम काट दिया जाता है। इस दौरान महिला खुद के बचाव में कई बार कहती है कि वो बेगुनाह है। – डॉक्युमेंट्री में यहां की राजधानी…